Yuva Haryana

Holi पर शराबियों के नशे के लेवल की पुलिस इस तरह करेगी जांच, जानिए किस शहर का है ये पूरा मामला

 

होली के उत्सव पर कई लोग शराब पीकर जश्न मनाते है, तो उनमें से कुछ असामाजिक तत्व हुड़दंग भी करते है। कुछ शराब पीकर गाड़ियों में चिल्लाते है। तो ऐसे लोगों के लिए मध्य प्रदेश की पुलिस ने एक अनोखा इलाज निकाला है। दरअसल पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए जांच का अलग तरीका ढूंढ निकाला है।

पुलिस मुताबिक, शराब के नशे में धुत वाहन चालकों को सड़क पर खींची गई सफेद रंग की दस फीट लंबी लकीर पर चलना होगा. इससे ये पता चलेगा कि पुलिस ने जिसे शराब के नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा है वह किस हद तक शराब के नशे में चूर हैं। यानि कि भोपाल में शराबी कैटवॉक करेंगे और ये कैटवॉक उन्हें पुलिस करवाएगी।

ये बात सुनकर आपको भले ही अजीब लगे पर अगले कुछ दिनों में भोपाल में शराब पीकर वाहन चलाने वाले शराबियों को सड़क पर पुलिस की इस अनोखी जांच से गुजरना होगा। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने राजधानी भोपाल शहर के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अब से चैकिंग पाइंट पर ही पुलिस शराबियों का फिजिकल टेस्ट लेगी। इस दौरान अगर कदम बहके तो मतलब शराब पी है, कदम नहीं बहके तो पुलिस की क्लीन चिट मिल जाएगी. फिर भी पुलिस को शक होगा तो मौके पर ही ब्रीथ एनालाइजर से ड्राइवर का टेस्ट किया जाएगा।