सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली इस लड़की ने किया पूरे जिले में टॉप, बेटियों के लिए बनी आदर्श

Yuva Haryana : हम अक्सर देखते हैं की हरियाणा की बेटियों का हर क्षेत्र में बोल-बाला होता है | वो बेटों के मुकाबले बेटियां आगे निकल चुकी हैं तो अब इसी कड़ी में हम आपको हाल ही में आए हरियाणा बोर्ड के 12वीं परीक्षा के परिणाम से बताने जा रहे हैं।
प्रदेश भर में बेटियों ने ही बाजी मारी है और गुरुग्राम की बात की जाए तो यहां भी जिले की टॉपर एक बेटी ही है | यहां हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में तृप्ति चौहान 98.6% अंकों के साथ जिले में अव्वल है |
यहां खास बात यह कि तृप्ति सरकारी स्कूल में पढ़कर इस मुकाम पर पहुंची है और तृप्ति चौहान ने ऐसी मानसिकता वाले लोगों को चुप करवा दिया है, जो यह मानते हैं कि सरकारी स्कूलों में काबिल बच्चे नहीं होते | यहां तृप्ति ने बताया कि कड़ी मेहनत और परिवार के साथ होने के कारण ही वह आज इस मुकाम को हासिल कर पाई है। दिन-रात तृप्ति ने मेहनत की और बोर्ड की परीक्षा की तैयारी की और उसी के दम पर आज यह मुकाम हासिल किया कि वह पूरे जिले भर में अव्वल स्थान पर रही |
परिवार वालों ने मनाया जश्न
कहते हैं कि परिश्रम करने वाले ही अपने सपनों को पूरा करते हैं तो तृप्ति ने भी यही साबित किया है |तृप्ति का परिवार भी बेटी के प्रथम आने पर काफी खुश है और यहां परिवार ने ढोल के साथ लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की है | परिवार अब अपनी बेटी को सिविल सेवाओं के लिए तैयार करने में जुट गया है |
लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित
इतना ही नहीं नहीं अंत में हम आपको यह भी बता दे की तृप्ति चौहान ने जिले में टॉप करके जहां अपने परिवार का और जिले का नाम रोशन किया है तो वहीं उसने उन बेटियों को भी एक रास्ता दिखाने का काम किया है जो पढ़ाई के क्षेत्र में परिवार या समाज के डर से अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पातीं। आज तृप्ति उन सभी लोगों के लिए आदर्श बनी है |