हरियाणा के इस कलाकार ने दिखाई अपनी कलाकारी , बेकार चीजों में डाल देता है जान, बना चुका है कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

हरियाणा की खेल नगरी भिवानी में न केवल खिलाड़ियों, बल्कि अब कलाकारों की भी धूम मच रही है। यहाँ का ताज़ा उदाहरण है योगेश बर्नेला, जिन्होंने टूथपिक से एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की सबसे छोटी मूर्ति बनाकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है, जिससे कला के क्षेत्र में देश का मान बढ़ गया है।
कहा जाता है कि जिनकी श्रद्धा सतत रहती है, वे हमेशा महत्वपूर्ण कामों में सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसे ही योगेश नामक एक प्रतिभाशाली कलाकार भी भिवानी के पतराम गेट क्षेत्र से हैं। उनकी बचपन से ही कला में रुचि थी और उनके इस रुचि की बदौलत आज वे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं। योगेश बर्नेला ने टूथपिक से एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की 13.96 मिलीमीटर की सबसे छोटी मूर्ति बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड USA के स्टीवन जे. बैकमैन के नाम था, जिन्होंने एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की 19.86 मिलीमीटर की मूर्ति बनाई थी।
योगेश का नाम पहले से ही रिकॉर्डों में दर्ज है, लेकिन गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड में योगेश बर्नेला का यह पहला रिकॉर्ड है। उन्होंने पहले भी कई यूनिक चीजें बनाई हैं, जैसे माचिस की 40 हज़ार तिलियों से बनी 5.5 फ़ीट ऊंची एफिल टॉवर, एक डेढ़ फ़ीट ऊंचा एफिल टॉवर, सबसे छोटे दो चरखे, हवाई जहाज़ से बनी रॉकेट, सबसे छोटा हीटर, और पेंटिंग आदि। उनके इस प्रतिबद्धता और मेहनत के चलते उनके नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, विश्व रिकॉर्ड्स एसोसिएशन (हांगकांग), अनोखा विश्व रिकॉर्ड्स, इंडिया रिकॉर्ड्स अकादमी, और वैकल्पिक रिकॉर्ड्स पुस्तक में दर्ज हैं।