Yuva Haryana

हरियाणा में इन अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

 


हरियाणा सरकार ने नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक, ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के सीईओ (नामित) तथा हरियाणा इंटरनेशनल हॉर्टिक्लचरल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन, गन्नौर के प्रबंध निदेशक श्री टी एल सत्यप्रकाश को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा झज्जर जिला का ईंचार्ज लगाया है।

प्रशासनिक सचिव और अन्य आईएएस अधिकारी, जिन्हें जिले आवंटित किए गए हैं, वे 25 करोड़ रुपये और उससे अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा, ओवरऑल क्राइम व जघन्य अपराध की घटनाओं की समीक्षा, सतर्कता मामलों, नागरिक सेवा वितरण सिस्टम की प्रभावी और कार्यप्रणाली, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों के कामकाज के मापदंडों की व्यापक समीक्षा इत्यादि की तिमाही फीडबैक रिपोर्ट भेजेंगे। इसके अलावा, प्रशासनिक सचिव स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों से संबंधित एक महत्वपूर्ण साइट का भी दौरा करेंगे।

– हरियाणा सरकार ने 19 मार्च से 21 मार्च, 2023 तक आयोजित होने वाले 'पिहोवा मेला-2023' के लिए एचसीएस अधिकारी पिहोवा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) श्री सोनू राम को मेला प्रशासक नियुक्त किया है।