बेटे से नाराज हो गई थी मां लगा दिए थे एक दो थप्पड़, बेटे ने खुद को दी भयानक सजा

Yuva Haryana: मां बेटे का रिश्ता जितना मजबूत होता है उतना ही दिल से जुड़ा होता है . आजकल के बच्चों में उतनी सहनशक्ति नहीं होती है कि वह किसी भी बात को आसानी से सह सकें। आजकल के बच्चे किसी भी बात से क्षुब्ध होकर कोई बड़ा कदम उठा लेते हैं जिसका हर्जाना पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है।
ऐसा ही एक मामला पानीपत के पसीना रोड स्थित एक घर में देखने को मिला है। जहां मां के डॉक्टर से आहत होकर 13 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ले किशोर को फांसी के फंदे पर लटका देख मां के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए शव को फंदे से उतारकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पसीना रोड स्थित फैक्ट्री निवासी रवि कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में बतौर सुपरवाइजर कार्य करता है फैक्ट्री के कार्टून में जहां पिछले करीब चार-पांच माह से राजकुमार अपनी पत्नी सोमवती में बच्चे के साथ रह रहा था पति-पत्नी दोनों फैक्ट्री में ही काम करते थे.
वीरवार शाम करीब 5:00 बजे सोमवती काम करके वापस कमरे पर लौटी तो अचानक से चीखने लगी. जिसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर सभी पहुंच गए। देखा कि भीतर कमरे में फंदे पर उसका 13 वर्ष का बेटा राहुल लटका हुआ था.
आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बड़े कदम को उठाए जाने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बुधवार को बेटे ने नहाने वाली बाल्टी तोड़ दी थी। जिसके चलते उसे डांट लगा दी और एक दो थप्पड़ जड़ दिए थे।
राहुल के इस बड़े कदम उठाए जाने के बारे में जब मां से पूछा की इतना बड़ा कदम उसने क्यों उठाया तो मान ने कहा कि बुधवार को उसने बेटे को नहाने वाली बाल्टी तोड़ने के लिए डांट दिया था और एक दो थप्पड़ भी लगा दिए थे हो सकता है इसी कारण उसने यहबड़ा कदम उठाया हो।
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि किशोर ने किस वजह से आत्महत्या की है