अंबाला के रेहड़ी पटरी वालो के लिए गृह मंत्री ने कही ये बात, जानिए क्या बोले अनिल विज?

 
Yuva Haryana: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने रेहड़ी पटरी वालो के समर्थन में आ गए है । उन्होंने कहा है कि मैं आपके साथ खड़ा हूं जहा चाहो वह लगाओ रेहड़ी । लेकिन सड़क के बीच में कोई रेहड़ी नही लगेगी।विज शुक्रवार को अपने आवास पर प्रदेशभर से आए लोगों की फरियादें सुन रहे थे। इस दौरान बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे रेहड़ी लगाने वाले संचालकों ने गृहमंत्री के समक्ष गुहार लगाई। रेहड़ी चालकों ने कहा कि वह कई साल से यहां रेहड़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। प्रशासन व पुलिस उनकी रेहड़ी हटवा रहा।
विज ने रेहड़ी पटरी वाला को राहत देते हुए इस मामले में मौके पर मौजूद कैंट डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि रेहड़ी संचालक रास्ते में न आएं। ये सुनिश्चित किया जाए और उन्हें रेहड़ी लगाने दी जाए। 
करनाल से आए युवक ने गृहमंत्री को शिकायत दी कि एक व्यक्ति ने उसे 10 लाख रुपए लोन दिलाने का झांसा दिया। लोन दिलाने की एवज में आराेपी ने उससे 10 ब्लैंक चेक रखवा लिए। इसके बाद उस व्यक्ति ने धोखे से वह चेक बैंक में लगाकर उसके अकाउंट से 4.50 लाख रुपए निकलवा लिए। इस मामले में उसने केस दर्ज करवाया, मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। गृहमंत्री ने करनाल एसपी को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
जींद से आए व्यक्ति ने गृहमंत्री को शिकायत दी कि उसे कबूतरबाजी के मामले में रंजिशन फंसाया और आरोपी ने पुलिस के साथ मिलकर उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया। उसने केस रद्द करने की मांग की। विज ने एसपी जींद को कार्रवाई के निर्देश दिए।