हरियाणा में गर्मी प्रचंड, अभी और बदलेगा मौसम का मिजाज जानिए कैसे रहेगा मौसम ?

Yuva Haryana :हरियाणा में इन दिनों सूरज अपने तेवर दिखा रहा है । इसका कारण है नौपता । ये नौपता 25 मई से शुरू होने जा रहा है । जिसके कारण आसमान से मानो आग बरसने लगी है. दोपहर के समय तेज धूप और लू के थपेड़ों ने जीना मुहाल कर दिया है. हालात ये हो गये हैं।
ग्रामीण इलाकों में दोपहर के समय सड़कें सुनसान हो जाती हैं. हरियाणा में रविवार को इस साल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया.हरियाणा में अधिकतम तापमान की बात करें तो रविवार इस साल का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. जींद जिले में रविवार को तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
जींद के अलावा रविवार को हरियाणा के 15 जिलों में पारा 43 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. रविवार को महेंद्रगढ़ में 44.8 डिग्री, मेवात में 44.9, झज्जर में 44.7, गुरुग्राम में 44 डिग्री, फतेहाबाद में 44.2 और हिसार में 44.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. 22 मई से ही नौतपा की शुरुआत हुई है, जो कि 9 दिन तक चलता है.
भीषण गर्मी के चलते जनजीवन बेहाल हो गया है. दोपहर के समय लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने लू और तेज गर्मी का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था. हलांकि भयानक गर्मी के बाद अब थोड़ी राहत की उम्मीद भी जताई जा रही है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 23 मई से अगले 3 दिन तक हरियाणा में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
क्या होता है नौपता
बता दें कि सूर्य जब चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो वह उस नक्षत्र को पूरी तरह से अपने प्रभाव में ले लेता है, ऐसे में पृथ्वी को चंद्रमा की शीतलता नहीं मिल पाती है. इसके कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है. सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहता है लेकिन गर्मी का उग्र रूप पहले 9 दिनों में अधिक होता है. इन नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है. इस बीच लू का प्रकोप जारी रहने से आंधी- तूफान की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में किसी भी तरह के शुभ कार्य करने की मनाही होती है.