मां के नाम चिट्ठी लिख घर से गायब हुई लड़की, लिखा मैं सब पर बोझ हूं, अपनी जिंदगी खुद जी लूंगी
May 26, 2023, 12:21 IST

Yuva Haryana: हरियाणा के गोहाना गांव में एक लड़की अपने घर से फरार हो गई है । इसी महीने उसने 10वीं की कक्षा पास की थी। मां अपंग है, तो उसका पिता ड्राइवर। लड़की ने घर से जाने से पहले एक पत्र लिखा और उसे अपनी मां के पास चारपाई के पास रखकर चली गई।
जानकारी के अनुसार गोहाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले ऑटो ड्राइवर की दो बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी की उम्र अभी 16 साल है और इसी महीने उसने 10वीं की परीक्षा पास की है। बीती शाम को व्यक्ति घर आया तो उसकी छोटी बेटी घर पर नहीं थी। उसकी अपंग पत्नी ने उसे एक पत्र थमाया, जो कि उसकी बेटी का लिखा हुआ था। पत्र को लेकर वह सीधा पुलिस थाने जा पहुंचा और मदद की गुहार लगाई। दरअसल पत्र में बेटी ने लिखा था कि वह घर छोड़ कर जा रही है।
बेटी का लेटर
मम्मी पापा मैं जा रही हूं। मेरे जाने के पीछे बहुत सारी वजह हैं। आप खुश रहना, मेरी टेंशन मत लियो और मैं आप सब से इतनी दूर चली जाऊंगी कि जिंदगी में अब कभी शक्ल नहीं दिखाऊंगी। और मैं घर छोड़ कर इसलिए जा रही हूं ताकि आपको कोई तकलीफ न हो। मैं अकेली अपनी जिंदगी काट लूंगी। सब मेरे से परेशान हैं, सब न मैं बोझ लगती हूं। इस वजह त मैं जा रही हूं और हो सके तो कोई गलती हुई हो तो माफ कर देना। मुझे ढूंढ़ने की कोशिश मत करना।
लड़की ने आगे लिखा है कि मैं कहीं नही मिलूंगी और जब मेरे घर वाले लोग मेरे पर विश्वास नही करते तो बाहर वाले लोग कुछ कुछ कहेंगे। आज के बाद न तो मैं इस घर मै आऊंगी और न ही इस गांव में। कोई गलती हो गई हो तो माफ कर दियो, छोटी बेटी समझकर। और मैंने तलाशने की कोशिश तो बिल्कुल मत करना। मेरी जिंदगी में चाहे दुख हों या सुख हो, जैसा भी हो मैं खुद अपने दम पर बहुत दूर जाकर जिंदगी जी लूंगी। ठीक है, प्लीज माफ कर दियो आपका दिल दुखाया हो तो.... आपकी बेटी।
लापता नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ थाना सदर गोहाना में धारा 346 के तहत गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। उसके पिता ने आशंका जताई है कि उसकी लड़की को किसी ने छिपा कर रखा हाे सकता है। पुलिस लड़की की तलाश कर रही है। उसके साथ पढ़ने वाली सहेलियों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है।