हरियाणा के सरकारी स्कूलों की बदलेगी सूरत, सरकार लेकर आई यह नई योजना

Yuva Haryana : पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप देने एवं बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने नई पहल की है। केंद्र ने राज्य सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम- एसएचआरआई) योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत हरियाणा में 270 विद्यालय चयनित किए गए हैं। आपको बता दें कि पीएम श्री स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम, आधुनिक कंप्यूटर लैब, स्मार्ट खोज प्रयोगशाला के साथ विषयवार शिक्षकों से पढ़ाई की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भागीदारी के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय में बड़ा बजट खर्च करके विकास कार्य होंगे।
हरियाणा में 124 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को इस सत्र से पीएम श्री स्कूल बनाने का टारगेट है। केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को पीएम श्री बनाने की स्वीकृति दे दी है। अब सबसे पहले इन विद्यालयों का नाम बदलते हुए नया नाम रखा जाएगा। मौजूदा शिक्षा सत्र से ही बच्चों के नामांकन शुरू किए जाएंगे।
पीएम श्री स्कूलों के शुभारंभ के लिए शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। सभी स्कूलों को सीबीएससी से मान्यता दिलाई जाएगी।