एक समय पर दो सरकारी नौकरी के मजे ले रहा था कर्मचारी, खुल गई पोल, केस दर्ज

Yuva Haryana: कहा जाता है की लालच करना बुरी बला है जो भी व्यक्ति लालच में आकर कोई ऐसा कार्य करता है तो वह एक ना एक दिन फसता जरूर है, ऐसा ही हरियाणा के एक कर्मचारी के साथ हुआ। एक कर्मचारी 2 विभागों में नौकरी करने के कारण बुरी तरह से फंस गया है यह कर्मचारी अंबाला मंडल उत्तर रेलवे और हरियाणा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्य कर रहा था इसका नाम मुनीश शर्मा है ।
बात का पता तब चला जब अंबाला मंडल उत्तर रेलवे की ओर से न्यू पेंशन स्कीम की समीक्षा की गई, जिसके तहत उसके पेंशन का योगदान भरा जाना था । इसके बाद हरियाणा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जांच की तो पता चला कि यह व्यक्ति पहले सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर उत्तर रेलवे में कार्यरत है ।और साथ ही हरियाणा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर भी कार्यरत है इस बात का पता चलने पर पुलिस ने इसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के आधार पर अंबाला मंडल उत्तर रेलवे के लेखा विभाग द्वारा एनपीएस समीक्षा के दौरान एक कनिष्ठ अभियंता मुनीश शर्मा के खिलाफ गंभीर अनियमितताएं मिली । वरिष्ठ मंडल अभियंता उत्तर रेलवे अंबाला कैंट में एक पत्र 31 मार्च 2022 को मिला था पत्र में बताया कि लेखा विभाग अंबाला डिवीजन उत्तर रेलवे ने मुनीश शर्मा सीनियर सेक्शन इंजीनियर जगाधरी वर्कशॉप उत्तरी रेलवे के एनपीएस योगदान को अपलोड करते वक्त कई अनियमितताएं पाई गई है । उक्त कर्मचारी के एनपीएस को अपलोड करने में तकनीकी समस्या रही है जिसके लिए एनएसडीएल से संपर्क किया गया है।
NSDL द्वारा जांच करने पर पाया गया कि इस कर्मचारी के पास दो पीआरएएन थे। जिसमें रेलवे पीआरएएन 110132887226 और राज्य सरकार पीआरएएन 400090002788 रेलवे पप्रान को एनएसडीएल द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया था।
वर्तमान में कार्यपालक अभियंता लोक निर्माण विभाग जलापूर्ति स्वच्छता प्रभारी द्वारा योगदान अपलोड किए जाते हैं । जिससे प्रतीत होता है कि वह कर्मचारी रेल सेवा में कार्य करते हुए राज्य सरकार में भी शामिल हुआ है। उपरोक्त अधिकारी को इंजीनियर इन चीफ हरियाणा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पंचकूला द्वारा संबोधित उनके आवेदन के संदर्भ में जूनियर इंजीनियर के रूप में नियुक्त किया गया था।
7 जून 2020 को जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पंचकूला को उसे नियुक्ति दी गई थी । उपरोक्त अधिकारी ने 9 जून 2020 को इंजीनियर इन चीफ हरियाणा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पंचकूला के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया और उसके बाद 15 जून 2020 को इस कार्यालय में ड्यूटी जॉइनिंग की।
उक्त अधिकारी वर्तमान में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनुमंडल संख्या दो यमुनानगर में कार्यरत है उक्त अधिकारी का परिचय पत्र मार्च 2022 से बंद था । उत्तर रेलवे से उपरोक्त प्रपत्र प्राप्त होने के बाद इस कार्यालय में अधिक अधीक्षण अभियंता , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सर्कल, अंबाला कैंट को पत्र भेजा गया है ।
उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही शुरू की जा सकती है मुनीश शर्मा कनिष्ठ अभियंता इस कार्यालय ने इसका स्पष्टीकरण भी दिया अभियंता मनीष शर्मा ने कार्यालय को मनीष नाम से जवाब दिया और कहा कि मेरे पास केवल एक पप्रान संख्या है यानी कि 40090002788 और यह एक झूठा आरोप है ।
इस कार्यालय ने पुनः उक्त कनिष्ठ अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा कि आपका नाम सभी दस्तावेजों में मनीष शर्मा के रूप में अंकित किया गया है लेकिन आपके पत्र में आपने मनीष के रूप में उल्लेख किया है जिससे पता चलता है कि वह कार्यालय को गुमराह कर रहा था।