फिर बढ़ने लगा कोरोना, हरियाणा के इस जिले में मास्क लगाना किया जरूरी

 

Yuva Haryana : दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। गुरुवार को दिल्ली में 1500 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए है। साथ ही दिल्ली एनसीआर में भी संक्रमण दर में भारी इजाफा देखने को मिला है।

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पिछले एक-दो दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते देख प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए गुरुग्राम में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

इस संबंध में गुरुग्राम जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी हो चुके है। आदेश के अनुसार  सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, मॉल, निजी कार्यालयों आदि जगहों पर मास्क पहनना जरूरी किया गया है।

आपको बता दें कि हरियाणा में सबसे अधिक केस गुरुग्राम में सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन ने पब्लिक प्लेस पर मास्क लगाना अनिवार्य किया है ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर समय से पहले काबू पाया जा सके।
 

कोरोना