सोनीपत शहर को मिली बडी सौगात, 1.85 करोड की लागत से बना दमकल केन्द्र

 
Yuva Haryana: सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 1.85 करोड रुपये की लागत से नवनिर्मित दमकल केंद्र का उद्घाटन किया। दमकल केंद्र के उद्घाटन के साथ बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के दमकल केंद्र में एक दमकल गाड़ी के साथ स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई। 
दमकल केंद्र के चालू हो जाने से बड़ी औद्योगिक क्षेत्र को फायदा होगा। आग लगने की स्थिति में तुरंत काबू पा जा सकेगा। पहले बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में कोई दमकल गाड़ी उपलब्ध नहीं थी।पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में किसी फैक्टरी में आग लगने पर दूसरे क्षेत्रों से दमकल गाडिय़ों को बुलाना पड़ता था। ऐसे में उद्योगपति व स्थानीय एसोसिएशन लंबे समय से दमकल केंद्र खोले जाने की मांग उठाई जा रही थी।
सांसद रमेश कौशिक दमकल केंद्र का उद्घाटन करते हुए उसे उद्योगपतियों के लिए समर्पित कर दिया। दमकल केंद्र के उद्घाटन के बाद सांसद रमेश कौशिक व एसडीएम डॉ. अनुपमा मलिक ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर दमकल भवन के पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले समय प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होगा। बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में निर्मित रेल कोच नवीनीकरण फैक्टरी में वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे बनने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही कंटेनर यार्ड भी बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है।
 जीटी रोड पर स्थित अंतरराष्ट्रीय फल, सब्जी व बागवानी मंडी के निर्माण कार्य का 11 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल उद्घाटन करेंगे। मंडी पर 3500 करोड रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही जीटी रोड पर बड़ी गांव के निकट 500 बेड का ट्रामा सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा।