चरखी दादरी में पुलिस के साथ सामाजिक कार्यकर्ता करेगें महिलाओं की मदद, "हरियाणा उदय" टीम का गठन

 

Yuva Haryana : हरियाणा में महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं वही चरखी दादरी में पुलिस ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए एक नई टीम का गठन किया है। यह टीम " हरियाणा उदय " के नाम से जानी जाएंगी. 

इस टीम में छह पुलिसकर्मी और 6 सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. यह टीम जमीनी स्तर पर घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद करेगी. साथ ही उन्हें उनके अधिकारों से जागरूक करने के अलावा जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगी. ये टीम पीड़ितों को न्याय दिलाने का भी काम करेगी.

एसपी निकिता गहलोत ने ‘हरियाणा उदय’ के तहत बनाई गई 12 सदस्यीय टीम को महिला थाने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर घरेलू हिंसा के मामलों को कम करने के लिए हरियाणा उदय प्रोग्राम शुरू किया गया है. चरखी दादरी में 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें छह पुलिसकर्मी और छह सामाजिक महिला कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.

आगे बताया कि टीम में महिला थाना प्रबंधक पीएसआई सोनिया, एएसआई बबीता व सरिता, एसआई जीतराम, हेड कांस्टेबल सुमनलता और सिपाही उर्मिला शामिल है। इनके अलावा महिला सामाजिक कार्यकर्ता रचना चुटानी, गीता चुटानी, अनीता अरोड़ा व राजरानी सांगवान को टीम में शामिल किया गया है. ये टीम महिलाओं पर बढ़ रहे उत्पीड़न के बारे में बात करेगी.