Skin care tips: चहेरे पर लगाएं घर पर बना ये चमत्कारी मास्क और पाए सुंदर और ग्लोइंग स्किन, महेंगे प्रोडेक्ट की छुट्टी

 
Skin care tips: सुंदर और हसीन दिखना किसे पसंद नही है। लेकिन आज कल का जो लाइफ स्टाइल है । उसमे अपनी स्किन का ध्यान रखना कितना मुश्किल हो जाता है । इसलिए लोग महंगे ब्यूटी केयर प्रोजेक्ट इस्तेमाल करने लगते है । और कुछ समय में लिए अपने चहरे पर चमक ले आते है । लेकिन आज हम आपको ऐसे फेस मास्क के बारे में बताएंगे जिससे आपका चहरा चमक जाएगा।
इसके लिए आपको किसी बड़ी और महंगी चीजों की जरुरत नही है ये सब आपके घर में ही मौजूद है ।क्लियर स्किन फेस मास्क को संतरे के छिलके का पाउडर और दही की मदद से तैयार किया जाता है.
संतरे में सिट्रिक एसिड की अच्छी मात्रा होती है. इससे स्किन पोर्स को क्लीन करने, टेक्सचर को सुधारने और अत्यधिक तेल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. वहीं दही स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है. इसलिए दही लगाने से आपकी त्वचा सॉफ्ट और नरिश बनी रहती है, 
चलिए कैसे बनाए ये मास्क
संतरे के छिलके का पाउडर 2 चम्मच 
दही 3-4 चम्मच 
क्लियर स्किन फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 2 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में 3-4 चम्मच दही डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह ससे मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें.
अब आपका क्लियर स्किन के लिए फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है. 
 कैसे करे इस्तेमाल 
क्लियर स्किन फेस मास्क को लगाने से पहले आप अपने फेस को वॉश कर लें.
फिर आप अपनी उंगलियों पर थोड़ा सा फेस मास्क लेकर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं.
इसके बाद आप हल्के हाथों से थोड़ी देर चेहरे की मसाज करें.
फिर आप मास्क को थोड़ी देर अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें.
इसके बाद आप चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें.