हरियाणा में दूर होगी शिक्षको की कमी, भर्ती किए जायेंगे 7400 टीजीटी,4400 पीजीटी टीचर्स
May 20, 2023, 10:57 IST

Yuva Haryana: हरियाणा में शिक्षको की कमी को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार नए शिक्षक भर्ती करने की बात बोल रही है। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अगले महीने से शिक्षकों की भर्ती शुरू की जाएगी और करीब 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
स्कूलों में मनमर्जी से वर्दी और किताबें बदलने तथा फीस बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाई गई है, यदि कहीं ऐसा हुआ है तो अभिभावकों को शिकायत करनी चाहिए। इस पर सख्त कार्रवाई होगी ।
भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने कर्ण कमल कार्यालय पहुंचे शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में किसी व्यक्ति या क्षेत्र के साथ भेदभाव नहीं किया गया जितना कार्य रोहतक में किया गया, उतना करनाल में भी हुआ।
इसे लोगों ने स्वीकार भी किया है, इसलिए हरियाणा में भाजपा ही फिर मजबूती के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है, वहां व्यक्ति विशेष है। यहां तक ही उनके कार्यकर्ता भी व्यक्ति से ही जुड़े हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। साथ ही कहा कि अगले महीने से 7400 के करीब टीजीटी, 4400 के करीब पीजीटी के अतिरिक्त नौ हजार अन्य शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी। अभिभावकों की मांग पर तीन साल से पहले वर्दी न बदलने, 10 प्रतिशत से अधिक फीस नहीं बढ़ाने, हर साल किताबें न बदलने व एनसीईआरटी की किताबें लगाने जैसे कार्य किए हैं, यदि किसी ने चोरी छिपे वर्दी या किताबें बदली हैं तो अभिभावकों को इसकी शिकायत करनी चाहिए।