Yuva Haryana

हैरान कर देने वाला मामला, 20 साल से अपने ही घर में कैद थे भाई-बहन

 

Yuva Haryana : हरियाणा के अंबाला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां भाई-बहन करीब बीस सालों से अपने घर के अंदर ही कैद थे। यह मामला उस समय सबके सामने आया जब एक संस्था उन्हें रेस्क्यू करके अपने साथ लेकर गई।

दरअसल, गांव बोह में दोनों भाई-बहन ने अपने आपको घर में बंद किया हुआ था। इस दौरान उनके घर के आसपास रहने वाले पड़ोसी कुछ ना कुछ खाने को देते रहते थे। वही इनके रिश्तेदार अंबाला कैंट में रहते है।

Kaid

इनका इंदू शर्मा और सुनील शर्मा नाम हैं। ये दोनों भाई बहन पढ़े-लिखे है। इंदू शर्मा एमए और बीएड पास है। इनके पिता सूरज प्रकाश शर्मा आयुर्वेदिक डॉक्टर थे।

दोनों भाई-बहन मानसिक रूप से बीमार थे। इनके माता-पिता की मौत हो चुकी थी। उनकी मौत के बाद ही भाई-बहन घर के अंदर ही रहने लगे।

फिलहाल, इन दोनों का रेस्क्यू कर एक संस्था अपने साथ लुधियाना ले गई है, जहां इन दोनों भाई-बहनों की देखभाल की जाएगी।