Yuva Haryana

हरियाणा के यमुनानगर में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते SHO गिरफ्तार, ACB ने इस तरह मारी रेड, जानिए क्या है पूरा मामला

 

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सढ़ौरा पुलिस थाने के SHO सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए थाने से ही रंगे हाथों पकड़ लिया है। 

SHO सब इंस्पेक्टर धर्मपाल खनन सामग्री से लदे ओवरलोड व्हीकल काे बिना कार्रवाई निकालने के लिए हर गाड़ी से 2500 रुपए की रिश्वत वसूल रहा था। 

पुलिस की पूछताछ अभी जारी 

अभी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सब इंस्पेक्टर धर्मपाल से पूछताछ में लगी है। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

ACB करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि शिकायत मिली थी कि खनन सामग्री से लदे ट्रकों को सढौरा क्षेत्र से सेफ निकालने के लिए एसएचओ धर्मपाल द्वारा 25 सौ रुपए प्रति वाहन रिश्वत मांगी जा रही है। 

शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। इस टीम में इंस्पेक्टर चरण सिंह व लेडी इंस्पेक्टर सीमा भी शामिल रहे।

ACB की टीम ने मारी रेड

शिकायतकर्ता को केमिकल लगाकर 50 हजार रुपए और वाहनों की लिस्ट के साथ थाने भेजा गया था। एसएचओ धर्मपाल अपने कमरे मे था। इससे पहले एसीबी की टीम ने धर्मपाल को दिए जाने वाले नोटों के नंबर नोट कर लिए थे।

एसआई धर्मपाल को रिश्वत की रकम व वाहनों की लिस्ट थमाते ही इशारा मिलने पर एसीबी की टीम ने रेड की। SHO के हाथ धुलवाने पर नोटों पर लगे रंग से लाल हो गए। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।