हरियाणा के रोहतक में फैली सनसनी, भालौठ ब्रांच से मिली मां- बेटे की लाश

हरियाणा के रोहतक जिले में एक साथ दो शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. यहां गांव बांलद के पास भालौठ ब्रांच से एक 25 वर्षीय महिला और डेढ़ साल के बच्चे की लाश बरामद हुई है. महिला ने नहर में कूदकर अपनी जान गंवाई है या किसी ने हत्या कर शवों को नहर में फेंका है, फिलहाल इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.
पुलिस ने बताया कि सुबह 11 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि बालंद गांव के नजदीक हेड के पास एक महिला व बच्चे का शव तैर रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को स्थानीय लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाला.
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देशराज ने बताया कि शुरुआती एंगल से मामला पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन फिर भी हर नजरिए से इस मामले की जांच की जा रही है. पक्के तौर पर मृतका की शिनाख्त व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.