हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का सिरसा में जनसंवाद का दूसरा दिन, डबवाली हल्के में सुनेंगे समस्याएं, कल रानियां विधानसभा में होगा कार्यक्रम

 

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज दूसरे दिन डबवाली विधानसभा क्षेत्र के तीन गांव चोरमार, डबवाली और अब्बू शहर में समस्याएं सुनेंगे। 

इससे पहले सीएम ने कल कालांवाली विधानसभा के तीन गांवों में कार्यक्रम किया था। 

इस दौरान खैरेकां में आप कार्यकर्ताओं ने उनका मांगपत्र न लेने पर नारेबाजी कर दी थी। 

जबकि बडागुढा में सीएम ने रिश्वत मांगने की शिकायत पर नहरी पटवारी नरेश को सस्पेंड कर दिया था।

सीएम मनोहर लाल ने सिरसा जिले के गांव बड़ागुढ़ा में जन संवाद कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी से इलाज के पैसे लेने के एक मामले में सीएमओ को सख़्त निर्देश दिए

और  अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। साथ ही आज शाम तक लाभार्थी को उसकी 20 हजार रुपए की राशि वापस मिल जानी चाहिए।

जन संवाद कार्यक्रम में गांव बड़ागुढ़ा के एक युवक ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, लेकिन निजी अस्पताल ने उनसे इलाज के नाम पर 20 हजार रुपए लिए। 

इसी प्रकार, एक अन्य युवक से निजी अस्पताल द्वारा इलाज के नाम पर पैसे लेने के मामले में मुख्यमंत्री ने सीएमओ को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच कर समुचित कार्यवाही की रिपोर्ट 7 दिन में सौंपें। 

इसके अलावा, यदि कोई और मामला इस प्रकार का सामने आता है तो अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया जाए।

15 मई को सीएम मनोहर लाल रानियां विधानसभा के बणी, संतनगर और ओटू में जनसंवाद करेंगे। इसके बाद शाम को वे सिरसा से रवाना हो जाएंगे।