Yuva Haryana

School Without Fees: ये स्कूल है कमाल का, बच्चे की नहीं लगती फीस, पढ़ाई पूरी करने पर 6 लाख रुपये भी मिलते हैं

 

School Without Fees: हर साल आपके बच्चों की फीस जब बढ़ती है तो आप टेंशन में जरूर आते होंगे, कई जगह तो खबरें आती है कि बच्चे को स्कूल फीस जमा नहीं करवाने की वजह से स्कूल से ही निकाल दिया या फिर बच्चे की पिटाई की खबरें सामने आती रहती है।

लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे देश में एक ऐसा स्कूल भी है जहां फीस नहीं लगती बल्कि पढ़ाई पूरी कर लेने पर छात्रों को योग्यता के मुताबिक 6 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है। ये गुजरात के मेहसाणा जिले में ‘श्रीमद यशोविजयजी जैन संस्कृत पाठशाला’ है। आपको बता दें कि ये पाठशाला 125 साल पुरानी है और इसकी स्थापना 1897 में हुई थी।

बताया जाता है कि इस स्कूल से अब तक 2850 छात्र पढ़कर निकल चुके हैं और इनमें से 220 ने पूर्ण संयम का जीवन स्वीकार किया है। आपको बता दें कि दीक्षा लेने वाले 36 श्रमण भगवंत आचार्य पद पर हैं। यहां के छात्र राज्य से बाहर जाकर कई दूसरे राज्यों जैसे तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में बस गए हैं, जबकि कुछ गुजरात में ही हैं.

संस्थान के मुताबिक यहां हर साल सिर्फ 30 बच्चों का दाखिला होता है। इन छात्रों के माता-पिता या परिवार वालों से कोई पैसा नहीं लिया जाता और इन्हें पढ़ाई के दौरान संस्था की तरफ से 5 हजार रुपये तक की राशि दी जाती है। 4 साल की पढ़ाई पूरी करने वालों को 1 लाख रुपये और 6 साल की पढ़ाई पूरी करने वालों को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं।

ये पैसै हर महीने मिलने वाले पैसे से अलग होते है। कानून और व्याकरण समेत विशेष पढ़ाई पूरी करने वालों को 3 लाख रुपये तक दिए जाते हैं और कई छात्रों को अधिकतम 6 लाख रुपये तक दिए गए हैं। बच्चों को हर तरह का ज्ञान मिल सके इसलिए 12 हजार कि