Yuva Haryana

Satish Kaushik Death: अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में पैदा हुए हिंदी फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता, निर्माता, निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है।

 

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में पैदा हुए हिंदी फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता, निर्माता, निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है। मौत का कारण फ़िलहाल सामने नहीं आया है। बता दें कि अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी शेयर की है। उन्होंने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है। सतीश कौशिक ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

बता दें कि सतीश कौशिक बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता रह चुके हैं। उनका जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुआ था। बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में भी कार्य किया है।