हरियाणा में सरपंच को मारी गोली, मौत, गांव के ही लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, जानिए कहां और क्या था मामला

 

Haryana News: हरियाणा में जींद जिले के उचाना हलके के काब्रच्छा गांव के सरपंच मनीष को गोली मार दी गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात को गांव के ही 2 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। गोली मार कर वे मौके से फरार हो गए। आपको बता दें की हत्या के कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। वारदात के दौरान  सरपंच अपने कार्यालय में बैठा था।  पुलिस ने हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी की गई है।


गांव के ही 2 युवकों ने मारी गोली 

 गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांव के ही 2 युवकों ने सरपंच मनीष को गोली मार दी । मनीष को 4 गोलियां लगी जिनमें 2 गोली मनीष के सिर के लगी हैं तो एक गोली कमर और एक गोली बाजू पर लगी है।

 गोली लगने के बाद मनीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के शव को उचाना के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वारदात के दौरान सरपंच बैठा था अपने कार्यालय 

काब्रच्छा गांव में जिस समय ये वारदात हुई सरपंच मनीष गांव में अपने कार्यालय में बैठा हुआ था। इसी दौरान दो युवक अंदर आए और सरपंच पर फायरिंग शुरू कर दी। 

गोलियों की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए। 

सरपंच को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने के प्रयास किए, लेकिन कुछ देर में ही सरपंच की मौत हो गई।