मारकंडा नदी के बढ़े जलस्तर से कुरुक्षेत्र के किसानों की मुश्किलें बढ़ी, खेतों में फसलें डूबी

 

Yuva Haryana: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी के बढ़े जलस्तर ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। अधिक बारिश के कारण मारकंडा नदी उफान पर है, जिसके परिणामस्वरूप 12 से अधिक गांवों तक पानी पहुंच गया है। इससे किसानों के खेतों में फसलें डूब गई हैं, जिसके बाद सिंचाई विभाग भी अलर्ट मोड पर है।

सुरक्षा के मामले में सतर्कता बढ़ाने के लिए मारकंडा के तटबंधों की निगरानी के लिए 40 बेलदारों को क्षेत्र में उतारा गया है। तेज पानी के कारण बाधित तटबंधों को खोलकर खेतों की ओर पानी को दिशानिर्देशित करने की प्रक्रिया जारी है।

पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली बारिश ने मारकंडा नदी के जलस्तर को बढ़ा दिया है, जिससे कई गांवों में किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। इनमें जलवेहड़ा, मडाडो, जोधपुर, जंधेडी, बालापुर, कलावड़, दानीपुर, जखवाला, तंगौली जैसे गांव शामिल हैं। यहाँ के किसानों की फसलें डूबकर नष्ट हो गई हैं।

पिछली बारिश में किसानों की फसलों की हानि के बाद वे फिर से नयी फसल बोने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब इस बार की बारिश ने उनके आशाएं और बड़ी मुश्किलों में डाल दी है। इससे किसानों की आर्थिक हालत पर भी असर पड़ रहा है। मारकंडा नदी के जलस्तर की स्थिति के बारे में आगे की सूचना की जाएगी।