हरियाणा के इन शहरों में रफ़्तार भरेगी रैपिड ट्रैन, सरकार से मिली मंजूरी

Yuva Haryana : अब जल्द ही हरियाणा में भी रैपिड रेल दौड़ती हुई नजर आएगी. दिल्ली-गुरुग्राम- शाहजहांपुर- नीमराणा- बहरोड़ अलवर और दिल्ली से पानीपत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना को हरियाणा सरकार ने सोमवार को मंजूरी दे दी है और मंजूरी के बाद अब योजना की फाइल केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
सोमवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई आरआरटीएस की बैठक के दौरान बताया गया कि दिल्ली-शाहजहांपुर- नीमराणा- बहरोड़ और आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 107 किलोमीटर लंबी होगी और इसमें 70 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और शेष 37 किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा। यहां इस पर 6 अंडरग्राउंड, 9 एलिवेटेड और 1 एट-ग्रेड स्टेशन होंगे।
इसके आलवा रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक डिपो बनाने की योजना है। दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से गुजरने वाले इस कॉरिडोर की लंबाई क्रमश 23 किलोमीटर, 83 किलोमीटर और किलोमीटर कमी है और प्रस्तावित अलायनमेंट का एलिवेटेड हिस्सा पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम, गुरुग्राम में सेक्टर-17 के आरओडब्ल्यू और एसएनबी राजस्थान सीमा तक एनएच-40 और 48 के बीच होगा।
लगभग 91.5 किलोमीटर भूमिगत होगा कॉरिडोर
इस बैठक के दौरान बताया कि 103 किमी लंबे अलायनमेंट के दिल्ली-पानीपत आरआरटीएस कॉरिडोर का 11.5 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और शेष 91.5 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड होगा | इसमें 2 अंडरग्राउंड, 14 एलिवेटेड और 2 एट ग्रेड स्टेशन होंगे तो वहीं मुरथल और पानीपत में दो डिपो बनाने की योजना है | दिल्ली में इसकी लंबाई 36.2 किलोमीटर जबकि हरियाणा में 66.8 किलोमीटर होगी |
ये होंगे स्टेशन
इतना ही नहीं दिल्ली-एसएनबी कॉरिडोर के प्रस्तावित स्टेशनों में सराय काले खां, आईएनए, मुनीरका, एरोसिटी के साथ-साथ गुरुग्राम के उद्योग विहार, सेक्टर-17, राजीव चौक, खेड़कीदौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक और रेवाड़ी के धारूहेड़ा, एमबीआईआर, बावल और एसएनबी प्रस्तावित है। फिलहाल केंद्र सरकार से मंजूरी के बाद काम शुरू हो जाएगा और इसके बनने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी तो वहीं नौकरी-पेशा करने वालों के समय में बचत होगी |