अखिल भारतीय स्तर अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क पर दर्ज की रैंकिंग, दूसरी बार प्रथम स्थान पर रही हरियाणा पुलिस ,

हरियाणा पुलिस अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान हासिल करते हुए नवीनतम अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (CCTNS) प्रगति रैंकिंग में चमका, जिसकी घोषणा राज्य पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने की। यह विजयी उपलब्धि हरियाणा पुलिस के लिए गर्व का स्त्रोत है और इससे इस पुलिस संगठन के कठिन परिस्थितियों का भी सामना करने की क्षमता को प्रत्यक्ष करता है।
हर महीने जारी होने वाली एनसीआरबी (NCRB) द्वारा प्रदान की जाने वाली रैंकिंग में हरियाणा पुलिस ने दूसरे माह अखिल भारतीय स्तर पर दिखाई दी शानदार प्रदर्शनता, और जून माह में भी 100 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस सफलता के पीछे हरियाणा पुलिस के कैपेसिटी बिल्डिंग में किए गए सुधारों और डिजिटल तकनीकों का अहम योगदान है।
एनसीआरबी प्रणाली के अनुसार हरियाणा पुलिस ने विभिन्न मापदंडों में एक दम सही प्रदर्शन किया है। इसमें कोर्ट में एफएआईआर देने, थानों में रिपोर्ट जेनरेट करने, कोर एप्लीकेशन साफ्टवेयर में गिरफ्तार व गुमशुदा व्यक्ति के फोटो की एंट्री करने, स्टेट सिटीजन पोर्टल सर्विसेज, थानों का नेशनल डेटाबेस और 1930 हेल्पलाइन के रिस्पांस में पूर्ण अंक प्राप्त किए गए हैं।
ओपी सिंह ने सीसीटीएनएस परियोजना कार्यान्वयन में शामिल अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को बधाई दी है, जिनके साथ यह उपलब्धि संभव हुई। यह डिजिटल तकनीकों का अधिक से अधिक उपयोग करने से अपराधियों की ट्रैकिंग और पुलिस जांच में मदद मिली है।
हरियाणा पुलिस के इस उच्च स्थान पर आने से प्रदेश को सम्पूर्ण देश में गर्व का अनुभव हो रहा है और यह संगठन आगे बढ़ने के लिए नए उत्साह और संकल्प से भरा हुआ है। हरियाणा पुलिस का अपने उद्देश्यों में प्रगति और उत्कृष्टता के प्रति अटूट समर्थन देशवासियों द्वारा मिल रहा है और यह सफलता उनके समर्थन और संयमित प्रयासों का परिणाम है।