जी-20 सम्मेलन से पहले रेलवे करेगा 115 ट्रेनों को रद्द, जानिए कैसे सुगम होगा यात्रियों के लिए सफर

 

Yuva Haryana :  दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले, रेलवे ने कई ट्रेनों की चलने की तारीखों में बदलाव किया है। इसके परिणामस्वरूप, 115 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिनमें 104 ट्रेनें हरियाणा से गुजरती हैं।

सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के 176 प्रतिनिधियों का आगमन हरियाणा में हुआ, जहां उन्हें हरियाणवी संस्कृति का स्वागत किया गया। सोमवार को हरियाणा सरकार रात्रिभोज का आयोजन करेगी।

नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली इन 115 ट्रेनों को नई दिल्ली के बजाय अन्य स्टेशनों से चलाना होगा। इससे यात्रीगण को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

पलवल-फरीदाबाद से नई दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाली 43 ईएमयू ट्रेनें 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगी। वहीं, आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अप-डाउन 9, 10 सितंबर को 120 मिनट की देरी से चलेगी। इसका आखिरी स्टाॅपेज हजरत निजामुद्दीन स्टेशन होगा। यहीं से बनकर चलेगी और यहीं आकर खड़ी होगी।

नई दिल्ली-चंडीगढ़

नई दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर 9 व 10 सितंबर को 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली के बजाय बादली स्टेशन से ही होगा। नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र मेमू ट्रेन आदर्श नगर और नई दिल्ली-पानीपत मेमू ट्रेन आजादपुर से चलाई जाएंगी। 5 एक्सप्रेस ट्रेनें 9, 10 सितंबर और 13 पैसेंजर ट्रेनें 9 सितंबर को रद्द रहेंगी।नई दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक रूट पर 8 से 10 सितंबर तक 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें 6 पैसेंजर व 14 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। इनमें श्रीगंगानगर इंटरसिटी, किसान, सरबत दा भला एक्सप्रेस, जींद-दिल्ली मेमू जैसी ट्रेनें शामिल हैं। हिसार एक्सप्रेस, जींद ईएमयू, नरवाना, जाखल, जींद पैसेंजर ट्रेन शकूरबस्ती तक ही चलेगी।

नई दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी

नई दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन पर 9 सितंबर को 6 ट्रेनें और 10 सितंबर को 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। 11 सितंबर को 2 पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेंगी। वहीं, नई दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अप-डाउन 8, 9 सितंबर, मेरठ-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 9,10 और हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन 9, 10, 11 सितंबर को रद्द रहेंगी। गाड़ी संख्या 14085 एक्सप्रेस 8,9,10 सितंबर को रद्द रहेगी