Yuva Haryana

दिल्ली के दिन दयाल अस्पताल में हुआ दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का पोस्ट मार्टम , जानिए क्या है उनकी मौत की वजह

 

yuva haryana : फिल्म जगत के “कैलेंडर” के नाम से जाने वाले  दिग्गज अभिनेता, निर्माता , कॉमेडियन   सतीश कौशिक(Satish Kaushik) का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश कौशिक का जब निधन हुआ तो वह दिल्ली में अपने एक मित्र के घर पर थे। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन से पूरा बॉलीवुड गमगीन है। उनके फैंस भी अभी तक यकीन नहीं कर पाए हैं की सबको हंसाने वाला कॉमेडियन यूं सब को रुला के चला गया। 


बता दें की 66 वर्षीय  सतीश कौशिक के निधन के बाद दिल्‍ली के दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) में उनका पोस्‍टमॉर्टम किया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम संपन्न हो गया है। कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई, हालांकि फोर्टिस के डॉक्टरों को इसमें संशय था जिसकी वजह से उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराया गया। दोपहर करीब 12.30 बजे उनका शव दीन दयाल अस्पताल ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


सडन कार्डियक अरेस्ट है मौत की वजह
बताया जा रहा है कि अभिनेता सतीश कौशिक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में उनकी मौत की  वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही हैं । सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर के साथ अस्पताल आए उनके दोस्त प्रतीक आनंद ने बताया कि डॉक्टरों ने सतीश के मौत की वजह सडन कार्डियक अरेस्ट(अचानक पड़ने वाला दिल का दौरा) है।हालांकि अभी विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस को सतीश कौशिक के मृत्यु के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रात को कापसहेड़ा इलाके में उनको अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई थी और तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। इसके बाद उन्‍हें फोर्टिस गुड़गांव ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।