हरियाणा में पुलिसकर्मी बनेंगे ‘पटवारी’, अब गांव-वार्ड को गोद लेकर करेंगे यह काम

 

Yuva Haryana : हरियाणा में अब पुलिसकर्मी पटवारी की तरह काम करते हुए नजर आएंगे। दरअसल, पुलिसकर्मियों को अपने वीट क्षेत्र की जनसंख्या, महिलाओं-पुरुषों और बच्चों की संख्या, शैक्षिक और रोजगार का स्तर, मतदाताओं की संख्या, धार्मिक स्थल, खेती कारोबार, शिक्षित-अशिक्षित और पढ़ाई छोड़ने वालों का रिकॉर्ड अपडेट रखना होगा। 

इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जारी आदेशों पर अब कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र के गांव वार्ड की पूरी जानकारी को रजिस्टर और कंप्यूटर में अपडेट रखेंगे। 

पुलिस को गांव वार्ड की लोकेशन, जनसंख्या, मतदाताओं की संख्या, शिक्षित और अशिक्षित और रोजगार व बेरोजगार के साथ ही धार्मिक स्थलों व सीमा पर पड़ने वाले क्षेत्र की पूर्ण जानकारी रखनी होगी।

फिलहाल, थानों-चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को गांव व वार्ड गोद दिए जा रहे हैं। इनको पुलिस प्रहरी का नाम दिया गया है। यह पुलिस प्रहरी गांवों के सामाजिक व असामाजिक छवि के लोगों की जानकारी तैयार करेंगे।

पुलिस प्रहरी ग्रामीणों को पुलिस गुप्तचर विभाग के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएंगे। जाति- धर्म के आधार पर जनसंख्या का डाटा जुटाएंगे। शस्त्र लाइसेंस, जमीन की शत्रुता और पार्टीबाजी वाले परिवारों की सूची तैयार करेंगे। पुलिस प्रहरी द्वारा क्षेत्र के प्रमुख लोगों के मोबाइल नंबर, शिक्षण संस्थानों, अखाड़ों व हॉस्टल की जानकारी रखनी होगी।