पुलिस कर्मी के घर चोरी, लाखो की नगदी और गहने गायब, जानिए कहा का है मामला

 
Yuva Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों का आतंक खत्म नहीं रहा है गांव माजरा शयोराज के रहने वाले एक पुलिसकर्मी के घर में चोरों ने दिनदहाड़े सेंध लगा कर लाखों रुपए के गहने व एक लाख से अधिक की नकदी चोरी कर ली।
चोरी की वारदात के समय समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। घर वापस लौटने के बाद चोरी की वारदात का पता लगा। जिले गांव माजरा श्योराज निवासी मास्टर कैलाश कुमार अपनी पत्नी के साथ अस्पताल गए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। उनके बेटे प्रवीण कुमार हरियाणा पुलिस में कार्यरत और उनकी पुत्रवधू भी नौकरी करती है। वह दोनों भी अपने ड्यूटी पर गई थे। कैलाश कुमार वापस लौटे तो कमरे में अलमारी का ताला टूटा हुआ था और कमरों में रखा सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था।
11 तोला से ज्यादा सोना और नकदी चोरी
कैलाश कुमार के अनुसार, अलमारी में रखे 1 लाख 5 हजार रुपए कैश, 6 जोड़ी टोप्स (सोना), तीन चैन (सोना), 4 अंगुठी (सोना), बच्चे के चांद पातड़ी (सोना), 2 ओम (सोना), एक गिन्नी सोना, 5 जोड़ी पाजेब (चांदी) गायब मिली। कैलाश कुमार ने तुरंत इसकी सूचना मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी।