नेशनल फेडरेशन चैंपियनशिप में खिलाडियों ने लहराया परचम, एशियन चैंपियनशिप के लिए किया क्लावीफाई

 

नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा के कई एथलीट खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर के हरियाणा का मान बढ़ा  दिया है.  इन खिलाड़ियों में फतेहाबाद की पूजा ,भिवानी के कृष्ण कुमार, रेवाड़ी की रोहिल्ला यादव, पंचकूला की गुरमीत अंबाला की मनप्रीत कौर और फरीदाबाद के प्रीति लांबा है।

एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि 26 वी नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियन में 800 मीटर की दौड़ में कृष्ण कुमार ने 1 मिनट 46 सेकंड और 83 माइक्रोन का समय देखा गोल्ड मेडल जीता है. और एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है.

800 मीटर दौड़ में एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई टाइमिंग 1 मिनट 49 सेकंड 5 माइक्रोन था। हाई जंप में रुबीना यादव ने 1 मीटर 80 सेंटीमीटर की ऊंची छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीतकर एशियन चैंपियनशिप में अपना नाम दर्ज करा लिया है. 

इसके अलावा गुरमीत ने 10000 मीटर दौड़ में 29 मिनट 12 सेकंड और 32 माइक्रोन हरीश ने 29 मिनट 18 सेकंड और 35 माइक्रोन समय में एशियन चैंपियनशिप टीम में अपनी जगह बना ली है.

गुरमीत ने 5000 मीटर में 13 मिनट 59 सेकंड और 58 माइक्रोन के साथ एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है 5000 मीटर दौड़ में 14 मिनट क्वालीफाई टाइमिंग निर्धारित था 800 मीटर दौड़ में पूजा ने 2 मिनट 4 सेकेंड और 81 माइक्रोन के समय के साथ एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।