Yuva Haryana

हरियाणा में बढ़ा इनफ्लुएंजा संक्रमण का प्रकोप, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की गाइडलाइन

 

देश अभी तक कोरोना जैसी गंभीर महामारी से ठीक से उभरा नहीं है। इसी बीच अब देश में इनफ्लुएंजा संक्रमण का कहर भी देखने को मिल रहा है। हरियाणा में इन्फ्लुएंजा ए और बी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य को भी अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अस्पतालों में 40 % लोगों में इस संक्रमण के लक्षण देखे गए हैं। 

इन मामलों को देखने के बाद राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने के साथ ही अलग से फ्लू ओपीडी शुरू करने के आदेश दिए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण के इलाज के लिए प्रोटोकॉल भी जारी किया गया है। इसमें एंटीबायोटिक दवाइयों के ज्यादा प्रयोग के खिलाफ सावधानी बरतने को कहा गया है। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा ए और बी दोनों का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं इसके अलावा बैक्टीरियल और वायरल दोनों तरह के क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, अस्थमा और निमोनिया के मरीज भी मिल रहे हैं। 

यहां जानिए संक्रमण के लक्षण

इससे संक्रमित मरीजों में खांसी, मतली, उल्टी, गले में खराश, बुखार, शरीर में दर्द और दस्त जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। तीन दिन में बुखार उतर जाता है लेकिन खांसी तीन सप्ताह तक बनी रह सकती है। तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत वाले लोगों को तुरंत अस्पतालों में रिपोर्ट करवानी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहा गया है कि इस संक्रमण से बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा हैं।