हरियाणा में एनआईए के निशाने पर गैंगस्टर, सोनीपत और यमुनानगर में ताबड़तोड़ छापे
हरियाणा में गैंगस्टरों पर एनआईए की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए लगातार एक्शन चल रहा है। इसी क्रम में एनआईए गैंगस्टरों एवं उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है।

हरियाणा में गैंगस्टरों पर एनआईए की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए लगातार एक्शन चल रहा है। इसी क्रम में एनआईए गैंगस्टरों एवं उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है। आज सुबह यानी मंगलवार को एनआईए व सोनीपत सीआईए-2 की संयुक्त टीम सोनीपत के गांव बसौदी में पहुंची और यहां पर राजेश उर्फ मोटा के घर दस्तक दी।
आरोप है कि शराब व्यापारी राजेश लारेंस बिश्नोई गैंग को टेरर फंडिंग करता है। संयुक्त टीम ने यहां राजेश उर्फ मोटा की संपत्ति को सील किया। साथ ही उनके जानकारों से पूछताछ भी की। यहां बता दें कि एनआईए राजेश उर्फ मोटा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एनआईए के केस नंबर आरसी 39/2022 /एनआईए/डीएलआई के तहत राजेश की संपत्ति को सील किया है। साथ ही उसके घर के बाहर नोटिस भी लगाया है। इधर एनआईए ने यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर में भी एक बार फिर से रेड की है।