अंबाला, चंडीगढ़ और पंजाब के सफर को आसान करेगा Y आकार का नया बाईपास, जल्द ही शुरू होगा काम

 

Chandigarh News: अंबाला, चंडीगढ़ और पंजाब के सफर को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एक नए बाईपास का निर्माण किया जाएगा। Y आकार में बनने वाले इस बाईपास के लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टेंडर जारी कर दिया है। इस बाईपास निर्माण से लोगों को जीरकपुर के जाम से निजात मिलेगी।

मिली जानकारी अनुसार, आने वाले सितंबर महीने में इस बाईपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले NHAI ने जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया था। अंबाला-चंडीगढ़ बाईपास को पंजाब से जोड़ने वाले इस मार्ग की कुल लंबाई 33 किलोमीटर की रहेगी, जिसमें तीन किलोमीटर का हिस्सा अंबाला में रहेगा और बाकी हिस्सा पंजाब में रहेगा।

यह बाईपास अंबाला के देवीनगर से शुरू होकर डेराबस्सी से होते हुए एयरपोर्ट चौक को पास करेगा। जबकि इसका दूसरा हिस्सा लालडू की तरफ जाएगा। अभी तक डेराबस्सी और जीरकपुर होते हुए अंबाला या अन्य जिलों के लोगों को चंडीगढ़ जाना पड़ता हैं लेकिन इस बाईपास निर्माण से लोगों को इन जगहों से होकर गुजरना नहीं होगा।

NHAI के एक अधिकारी ने बताया है कि यह नया बाईपास काफी हद तक चंडीगढ़ मार्ग पर जाम से मुक्ति दिलाएगा। यह मार्ग अंबाला और चंडीगढ़ ही नहीं, बल्कि दिल्ली से आने वाले लाेगों को भी बिना जाम और कम समय में पंजाब तक पहुंचाएगा। बता दें कि इन दिनों इस रूट पर बढ़ता यातायात चिंता का विषय बना हुआ है। NHAI ने इस बाईपास के लिए योजना तैयार की है।