
New Railway Line to Hisar from Delhi: दिल्ली से हरियाणा (Haryana) के हिसार के बीच नई रेलवे लाइन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से मंजूरी मिल गई है. जल्द ही इसका काम शुरु होने की उम्मीद है.
New Railway Line to Hisar from Delhi: दिल्ली (Delhi) से हिसार (Hisar) के बीच नई रेल लाइन बनाई जाएगी. इस रूट पर फास्ट ट्रेन (Fast Trains) चलेंगी. हिसार एयरपोर्ट पर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन (Underground Railway Station) भी बनाया जाएगा, जिससे हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport) और दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) की कनेक्टिविटी होगी. साथ ही ईस्टर्न या वेस्टर्न डेडिकेटिड रूट पर दस नए रेलवे स्टेशन (Railway Stations) बनाए जाएंगे.
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने की रेल मंत्री से मुलाकात
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में प्रस्तावित कई रेल प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की. दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद एक प्रेसवार्ता में कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्व बढ़ रहा है, चाहे वो रेल का हो या रोड का हो. हरियाणा में जल्द ही कई रेल प्रोजेक्ट की शुरूआत होने जा रही है.
आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से मुलाकात कर हरियाणा राज्य की विभिन्न रेल परियोजनाओं के कार्यों व प्रक्रियाओं को गति देने की दिशा में रेल मंत्री के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया। pic.twitter.com/NRd2Hkzqvt
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 10, 2022
नई दिल्ली से हिसार नई रेल लाइन बनेगी
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से उनकी दिल्ली से हिसार नई रेल लाइन बनाने पर बात हुई है, इस रूट पर फास्ट ट्रेन चलेंगी. इससे हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी होगी. साथ ही ईस्टर्न या वेस्टर्न दोनों डेडिकेटेड रूट हरियाणा से निकलते हैं, उन पर दस नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को गांव के नजदीक स्टेशन मिल सके.
हरियाणा के सीएम ने कहा इसके साथ ही रोहतक की एलिवेटेड रेलवे लाइन के नीचे रोड बनाने पर बात बन गई है. कैथल की एलिवेटेड रेल लाइन पर रेलमंत्री से बात हुई है, जल्द इसका डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बन जाएगा और इसपर काम करने की अनुमति मिल जाएगी. पृथला और पलवल में भी जमीन अधिग्रहित होनी है वो काम भी जल्द शुरू होगा. जितनी जल्दी ये लिंक बनेगा, हरियाणा उतनी जल्द इकोनॉमी कॉरिडोर से जुड़ेगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की रेल कनेक्टिविटी की बात
वहीं सीएम से मुलाकात के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेल कनेक्टिविटी को लेकर जो विषय मंत्रालय के समक्ष रखे हैं, हमने भी उनका निवारण तारीखों के साथ समयबद्ध तरीके से करने का आश्वासन दिया है. हम आगे भी हरियाणा की तरक्की के लिए रेल कनेक्टिविटी के द्वार खोले रखेंगे.
नई रेल लाइन से 170 किलोमीटर की दूरी डेढ़ घंटे में पूरी
दिल्ली से हिसार नई रेल लाइन बनने के बाद 170 किलोमीटर की दूरी का सफर महज डेढ़ घंटे में हो सकेगा. अभी ट्रेन से दिल्ली से हिसार जाने में करीब चार घंटे का समय लगता है. यह सफर चार घंटे के बजाय जल्द ही डेढ़ घंटे में मुमकिन हो सकता है. रेलवे ने हिसार एयरपोर्ट से स्पेशल रेल लाइन बिछाने की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मंजूर कर ली है. जिसके बाद अब रेल मंत्रालय से भी अप्रूवल मिलने जा रहा है. रेलवे के अनुसार जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा और हिसार एयरपोर्ट पर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन भी बनाया जाएगा.
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय की ओर से हाल ही में साउथ हरियाणा इकोनॉमिक रेल कॉरिडोर के सर्वे को मंजूरी मिली है और उत्तर पश्चिम रेलवे की मंजूरी के बाद अब रेलवे बोर्ड से लेडार सर्वे का बजट सेंक्शन करवाया जाएगा.