फर्जी साइन करके 48 लाख रूपए का लोन लेने के मामले में मंत्री ने लिया संज्ञान, पुलिस को लगाई फटकार

Yuva Haryana : सिरसा में एक महिला के नाम पर फर्जी साइन करके 48 लाख रूपए लोन लेने के मामले में कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने संज्ञान लिया है। करीब एक माह के बाद भी पुलिस की कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित महिला ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री के आगे न्याय की गुहार लगाई तो मंत्री ने पुलिस को फटकार लगाते हुए जल्द उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए।
दरअसल,गांव बकरियांवाली की कविता रानी ने शिकायत रखी कि किसी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से लोन ले लिया। इस पर संज्ञान लेते हुए जेपी दलाल ने पुलिस को निर्देश दिए कि फर्जी हस्ताक्षर कर लोन लेने के मामले में बैंक से रिकॉर्ड तलब किया जाए। यदि कोई भी बैंक अधिकारी या कर्मचारी जो भी दोषी पाया जाता है, उनके खिलाफ बिना देरी किए कार्रवाई की जाए।
आपको बता दें कि इससे पहले शहर के सांगवान चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के मैनेजर सहित पांच लोगों के खिलाफ एक महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर लोन देने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
पुलिस को दी शिकायत मुताबिक अक्टूबर 2021 में पीड़ित महिला को किसी परिचित के माध्यम से पता चला कि बैंक के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलीभगत कर उसके फर्जी हस्ताक्षर करके खाता संख्या व उसे एप्लीकेंट बना कर लोन दे दिया। पीड़िता ने इस बाबत बैंक मैनेजर से पूछताछ की और जानकारी मांगी, लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी गई।
इसके बाद मामला ग्रीवेंस कमेटी में आया, यहां मंत्री ने उपायुक्त को इस मामले में तुरंत जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते अब एक बार फिर से मामला ग्रीवेंस कमेटी आया है।