विधानसभा बजट सत्र में पहुंचे मंत्री संदीप सिंह, विपक्ष ने किया हंगामा

Yuva Haryana : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे मंत्री संदीप सिंह विधानसभा पहुंचे। सदन में संदीप सिंह की मौजूदगी पर विपक्ष ने सवाल उठाए और हंगामा किया।
शून्यकाल की शुरुआत में विपक्ष ने संदीप सिंह का मुद्दा उठाया। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मामले में मंत्री संदीप सिंह से स्पष्टीकरण मांगा। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने संदीप सिंह का बचाव करते हुए कहा कि इस मामले में अभी चंडीगढ़ पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोप लगने से कोई दोषी साबित नहीं होता है। ऐसे में यह सदन में चर्चा का विषय नहीं है।
इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर मंत्री संदीप सिंह स्पष्टीकरण नहीं दे रहे है तो, यह ही बता दें कि उनसे खेल विभाग क्यूं लिया गया ? सीएम ने विभाग लिया या खुद छोड़ा। इस पर स्पीकर ने कहा कि विभाग में फेरबदल सीएम का अधिकार क्षेत्र है। वहीं अंत में सीएम मनोहर लाल भी बोले। उन्होंने स्पीकर से मांग की कि इस विषय पर हुई बहस को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए। आपको बता दें कि बजट सत्र के पहले चरण में मंत्री संदीप सिंह सदन की कार्यवाही से नदारद रहे थे। पहले चरण के दौरान भी विपक्ष ने इस मुददे को उठाया था और मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग की थी।