पहलवानों के समर्थन में हुई 360 गांवों की महापंचायत, पांच सूत्री प्रस्ताव किया पारित

 

भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की यौन शौषण मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर पहलवानों की आवाज लगातार बुलंद हो रही है. इन खिलाड़ियों को किसानों और खाप पंचायतों का समर्थन मिलने लगा है. इसी कड़ी में आज पालम 360 खाप ने एक महापंचायत बुलाई थी जिसकी अध्यक्षता खाप के चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने की.

इस महापंचायत में पंचायती सरदारों ने धरना प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के समर्थन में पांच सूत्री प्रस्ताव पास किया है. इसके अलावा उन्होंने केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पहलवानों के मामले को जल्द नहीं निपटाया गया तो तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किए गए आंदोलन की तर्ज पर पहलवानों के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा.

पांच सूत्री प्रस्ताव

1. आंदोलन कर रहे पहलवानों की आर्थिक मदद के साथ- साथ उन सभी मामलों में मदद की जाएगी, जिसकी उन्हें जरूरत है.

2. जंतर मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने के लिए रोजाना खाप के अधीन आने वाले एक-एक तपे के प्रतिनिधि धरने में शामिल होंगे और सभी खेल फ़ेडरेशन या फिर महासंघ में नेताओं की नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग करेंगे.

3. पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

4. पहलावनों के आंदोलन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी गांव में कैंडल मार्च निकाले जाएंगे.

5. केंद्र सरकार जल्द इस मामले को नहीं सुलझाती है तो किसान आंदोलन जैसा आंदोलन फिर से शुरू हो सकता है.