हिसार के इन गांवों में दिखाई दिया तेंदुआ, ग्रामीणों में खौफ का माहौल

 

हरियाणा के भिवानी जिले के बाद अब हिसार जिले में तेंदुआ देखें जाने की खबर सामने आने पर हड़कंप मच गया है. जिस क्षेत्र में रात को तेंदुआ देखा गया है, उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों में खौफ बना हुआ है और रात को खेत जाने से कतरा रहे हैं.

इस क्षेत्र में दिखाई दिया तेंदुआ

बताया जा रहा है कि हिसार से स्याहड़वा रोड़ पर स्थित गांवों मंगाली, कालवास, डाया और हरिता में तेंदुआ देखा गया है. वन विभाग की टीम लगातार इस मामले पर नजर रख रही है और उनका कहना है कि फिलहाल तेंदुआ हरिता गांव में ईख के खेतों में छिपा हुआ है. वन विभाग की टीम प्रशासन के साथ मिलकर तेंदुए को पकड़ने का अभियान शुरू कर चुकी हैं.

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही भिवानी जिले के खानक क्षेत्र से भी तेंदुआ देखें जाने की खबर सामने आई थी. हालांकि अब तक भी उस तेंदुए के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि वह पकड़ा गया है या नहीं. वहीं दोबारा फिर से तेंदुआ देखें जाने की खबर सामने आने पर प्रशासन और वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. आसपास के गांवों में मुनादी करवा दी गई है कि किसान रात को अकेले खेत में न आए.