KVS Re-Admit Card: रि-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, जानिए प्राथमिक शिक्षकों के लिए अब कब होगी परीक्षा

KVS Re-Admit Card: प्राथमिक शिक्षकों के भर्ती के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पुन: परीक्षा एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा देना चाहते हैं वह सम्बंधित वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड जारी कर लें। आपको बता दें की यह परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की गई थी जो किन्ही कारणों के रद्द कर दी थी। इसलिए केवीएस ने एक बार फिर परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा 11 मार्च को आयोजित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना देख ले।
रद्द हुई परीक्षा 11 मार्च को होगी
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से बताया गया कि संगठन ने अपरिहार्य कारणों से मुजफ्फरपुर डिजिटल सेंटर, बरिया रोड, दादर, अहियापुर, मुजफ्फरपुर बिहार सहित कुछ केंद्रों में 28 फरवरी, 2023 को प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए केवीएस कंप्यूटर आधारित परीक्षा रद्द कर दी थी।जो अब 11 मार्च, 2023 को मुजफ्फरपुर डिजिटल सेंटर, बैरिया रोड, दादर, अहियापुर, मुजफ्फरपुर बिहार में आयोजित की जाएगी।
केवीएस रि-एग्जाम के लिए ऐसे करें एडमिट कार्ड जारी
केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
KVS टीचर एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार परीक्षा प्रवेश-पत्र की हार्ड कॉपी या प्रिंट आउट संभाल कर रखें।