Yuva Haryana

KVS Fees : महंगाई के दौर में बच्चों की फीस बनी बोझ, इस विद्यालय में बढ़िया पढाई के साथ लगते हैं मात्र 2 हजार रूपये, जानिए इस स्कूल के बारे में

 

KVS Fees : बच्‍चों को स्‍कूल में पढ़ाना किसी पहाड़ खोदने से कम नहीं है। इन दिनों को फीस में हो रही बढ़ोत्‍तरी से हर माता पिता परेशान है।

 

अभिभावकों से फीस के तौर पर स्‍कूलों की ओर से लाखों रूपए वसूले जाते है।

 

इसी बीच कुछ ऐसे भी स्‍कूल है जिनकी फीस भरना एक आम आदमी के बस में है, इन्‍ही में से एक विद्यालय है केंद्रीय विद्यालय (kvs) ।

किसी भी माता पिता से उनकी सबसे बड़ी परेशानी का कारण पूछोगे तो उनका यही जवाब होगा कि स्‍कूल की फीस इतनी ज्‍यादा है कि भर पाना असंभव सा है।

पिछले कुछ सालों में स्‍कूल में बेहद बढ़ोत्‍तरी हुई है। शहर के बड़े स्‍कूल जिसका नाम हर कोई जानता है उनकी फीस लाखों रू में है।

ऐसे में आम आदमी अपने बच्‍चो को अच्‍छी शिक्षा दिलाने में अस‍मर्थ महसूस करता है।

केवीएस (kvs) में रजिस्‍ट्रेशन करने के लिये ऑफिशियल वेबसाईट www.kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर चेक करते रहिये

आईये आपको बताते है क्‍यों खास है केवीएस (kvs)

केंद्रीय विद्यालय (kvs) में एडमिशन फीस मात्र 25 रू लगती है

यही फीस शहर के नामी विद्यालयों में 25 हजार से 40 हजार तक होती है।

बच्‍चे का एडमिशन अच्‍चे स्‍कूल में करवाने जाते है पर वहॉ की फीस सुनकर ही घबरा जाते है।

ऐसे में केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से ही एडमिशन करवाना एक अच्‍छा ऑपशन माना जाता है।

केंद्रीय विद्यालय का फीस स्‍ट्रक्‍चर

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करवाने से पहले उसका पूरा स्‍ट्रक्‍चर चेक करके आप बेहतर निर्णय लेने में सक्षम रहेगे। 

अगर बच्‍चे का री एडमिशन करवा रहे है तो उसके लिये 100 रू जमा करवाने होगे।


ट्यूशन फीस

कक्षा नौवी और दसवी के छात्रों के लिये 200 रू

कक्षा 11वी और 12वी के लिये 300 रू


इन बच्‍चों के लिये फ्री है ट्यूशन फीस
 

केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी व मिडिल क्‍लास के सिर्फ जनरल केटेगरी के बच्चों को छोड़कर कोई ट्यूशन फीस नही लगती है, इसके अलावा अन्‍य कोई फीस नही लगती है ऐसे में कुल 2000 रू में बच्‍चे की पूरी पढ़ाई हो जाती है।