Yuva Haryana

Kisan Andolan: 20 मार्च को किसानों का दिल्ली कूच, राकेश टिकैत बोले- 'पक्के धरने की तैयारी से पहुंचें किसान'

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि 20 मार्च को किसान पक्के धरने की पूरी तैयारी के साथ दिल्ली कूच करें। वैसे तो किसानों के साथ हुए समझौते की मांगें पूरी न होने के विरोध में 20 मार्च को जंतर-मंतर (jantar-mantar) पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। 

 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि 20 मार्च को किसान पक्के धरने की पूरी तैयारी के साथ दिल्ली कूच करें। वैसे तो किसानों के साथ हुए समझौते की मांगें पूरी न होने के विरोध में 20 मार्च को जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। 

सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो यह धरना स्थायी रूप से भी शुरू किया जा सकता है। इसलिए धरने पर पहुंचने वाले किसान तैयारी कर आएं कि उन्हें यहां कुछ दिन वहां रुकना भी पड़ सकता है। टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से इस धरने का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 32 किसान संगठन भाग लेंगे। देश के कोने-कोने से किसान दिल्ली पहुंचेंगे।


राकेश टिकैत जींद जिले के गांव राजपुरा भैण के रहने वाले भाकियू सदस्य जयवीर की बेटी के शादी समारोह में शिरकत करने आए थे। वहीं से फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन जब स्थगित किया गया तो सरकार ने उनकी मांगें पूरी करने की घोषणा की थी।

आज तक सरकार ने इन मांगों को पूरा नहीं किया। वैसे तो सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है, लेकिन आज तक सरकार ने न तो स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू की और न ही फसलों के लिए एमएसपी।

इसके अलावा बिजली बिलों को लेकर, पराली जलाने को लेकर भी सरकार के साथ जो समझौते हुए थे, वे आज तक लागू नहीं किए गए। अब सरकार किसानों को दोबारा आंदोलन करने के लिए मजबूर करना चाहती है।