हरियाणा में NH-152 D पर कांवड़ियों की गाड़ी एक्सीडेंट, 1 की मौत, 8 PGI रोहतक रेफर

 

Haryana News: हरियाणा में नेशनल हाईवे 152-D से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां करनाल के गांव राहड़ा में डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे भक्तों की पिकअप को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि 8 घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद PGI रोहतक रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महम के गांव बल्मबा निवासी दीपक अपने परिवार के सदस्य मोनू, सचिन, साहिल, कृष्ण, संदीप, दीपक, मनीष, मनीष पुत्र बलल्ड, सोनू, रिटौली निवासी आकाश, चरखी दादरी निवासी सोनू, बरवाला निवासी राजेश, विजय और राहुल पिकअप में सवार होकर गांव बल्मबा से हरिद्वार डाक कांवड़ लेने जा रहे थे।

आधी रात हुआ हादसा

कल रात करीब 12 बजे असंध के गांव राहड़ा के पास उनकी पिकअप को नारनौल की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि कृष्ण, सचिन, साहिल, संदीप, दीपक और मनीष को रोहतक PGI रेफर कर दिया।

ट्रक को कब्जे में लिया

असंध थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक और पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।