Kaithal News: बेजुबान जानवरों पर कहर बनकर टूटा गर्मी का सितम, नहाने के लिए घग्गर नदी में उतरी 40 गायों और भैंसों की मौत

Kaithal News: हरियाणा के कैथल जिले से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां गर्मी का सितम बेजुबान पशुओं पर कहर बनकर टूटा है। हादसा पंजाब बॉर्डर से सटे स्थित चीका के गांव सरोला में हुआ है जहां गाय- भैंस नहाने के लिए घग्गर नदी में उतर गई लेकिन पानी ज्यादा होने के चलते गहराई में फंस गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
पंजाब के मालेरकोटला से आए थे चरवाहे
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मलेरकोटला के गांव मान माजरा निवासी लियाकत अली और उसके परिवार के अन्य कई लोग गुहला-चीका क्षेत्र में अपना काम करने आए थे। इस दौरान वह अपनी करीब 100 भैसें व उनके कटड़े भी साथ लाए, जिन्हें चराने के लिए सरौला में घग्गर नदी के पास लेकर गए।
इनमें से कुछ पशु पानी पीने और नहाने के लिए घग्गर नदी में उतर गए। लेकिन पानी गहरा अधिक था और पशु उसमें फंस गए। हादसे की खबर फैलते ही लोगों की काफी भीड़ जुटी। उन्होंने बचाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन बचाया न जा सका।
मुआवजे की मांग
पीड़ितों ने बताया कि उनके 40 से अधिक पशुओं की इस हादसे में मौत हो गई है। पीड़ितों ने प्रदेश सरकार से मुआवजा राशि की मांग की है। उन्होंने कहा कि इनके सहारे उनकी रोजी- रोटी चलती थी।
वहीं इस हादसे को लेकर चीका के थाना प्रभारी गुहला सुरेश ने बताया कि पशुओं के डूबने का मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शिकायत मिलने का बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।