Kaithal News: हरियाणा के एकमात्र महर्षि बाल्मीकि संस्कृत महाविद्यालय में आचार्य व शास्त्री के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, शॉर्ट टर्म के ये 7 कोर्स भी कर सकेंगे छात्र

Kaithal News: हरियाणा के पहले महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय, मूंदड़ी में नए सत्र के लिए नई शिक्षा नीति के तहत दाखिले होंगे। विवि में अब आचार्य की पढ़ाई 2 साल तो शास्त्री की पढ़ाई 4 साल की होगी।
छात्र शास्त्री की पढ़ाई स्नातक की तरह चार साल में पूरी कर पाएंगे। विश्वविद्यालय में एक जून से एडमिशन प्रक्रिया शुुरू हो चुकी है।
15 जुलाई तक एडमिशन
खास बात यह है कि इस बार छात्रों को वरीयता सूची का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। इसमें आवेदन करने के बाद 15 जुलाई तक छात्र वरीयता सूची के आधार पर सीधा एडमिशन ले सकते हैं। अब तक सभी कोर्सों के लिए 200 से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
समकक्ष पढ़ाई अनिवार्य
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में आचार्य में शास्त्री, स्नातक या इसके समकक्ष पढ़ाई करने वाले छात्र एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में छात्र आचार्य व शास्त्री की डिग्री के अलावा सात प्रकार के डिप्लोमा भी कर सकते हैं।
ज्योतिष वेद, पौरोहित्य कर्मकांड, वैदिक गणित, वास्तुशास्त्र, संस्कृत भाषा दक्षता, योग का डिप्लोमा एक वर्षीय तो आयुर्वेद का डिप्लोमा दो वर्ष का है। इसके लिए 12वीं या इसके समकक्ष पढ़ाई अनिवार्य है।
कोर्स सीटें
आचार्य 30
शास्त्री 35
शॉर्ट टर्म कोर्स में सीटें
ज्योतिष वेद 50
पौरोहित्य कर्मकांड 50
वैदिक गणित 50
वास्तु शास्त्र 50
योग 50
आयुर्वेद 50