New President of PUSC: जतिंदर सिंह बने पंजाब विश्वविद्यालय छात्र परिषद के नए अध्यक्ष, एक दिन ही हुए थे NSUI में शामिल
Sep 7, 2023, 00:41 IST

New President of PUSC: एनएसयूआई (कांग्रेस की छात्र शाखा) के जतिंदर सिंह को आज पंजाब विश्वविद्यालय छात्र परिषद का नया अध्यक्ष चुना गया है।उन्होंने CYSS के दिव्यांश ठाकुर को हराया है जतिंदर यूआईसीईटी विभाग से पीएचडी स्कॉलर हैं।
दिलचस्प बात यह है कि जतिंदर अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित होने से एक दिन पहले ही एनएसयूआई में शामिल हुए थे। पंजाब यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में उनका मजबूत आधार था।