सरकारी स्कूल हो तो ऐसा, ग्राम पंचायत के प्रयास से आधुनिक बना यह स्कूल

Yuva Haryana : सरकारी स्कूलों में सुविधाओं की कमी होने के चलते अभिभावक महंगी फीस देकर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने को प्राथमिकता देते है लेकिन हरियाणा में एक ऐसा सरकारी स्कूल भी है, जिसे देखकर आप कहेंगे कि सरकारी स्कूल हो तो ऐसा।
हम बात कर रहे है भिवानी जिले में पड़ने वाले गांव सिधनवा के सरकारी स्कूल की। सिधनवा गांव में 10वीं कक्षा तक का स्कूल है। यहां ग्राम पंचायत के प्रयास से सरकारी स्कूल को आधुनिक बनाया गया है। बच्चों को शिक्षा सुविधा और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यहां बहुत सारे सराहनीय प्रयास किए जा रहे है।
स्कूलों में सीसीटीवी लगाने की बात करें तो हमें यह सुविधा ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में ही देखने को मिलती है लेकिन सिधनवा सरकारी स्कूल में सीसीटीवी सिस्टम लगाया गया है। यहां बच्चे सीसीटीवी की निगरानी में पढ़ाई करेंगे। अभिभावक अपने फोन के जरिए यह देख सकते है कि उनके बच्चे स्कूल में है या नहीं, या फिर स्कूल में उनका बच्चा क्या कर रहा है।
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का परिणाम बेहतर आए इसके लिए बकायदा टॉप करने वाले विद्यार्थियों को इनाम राशि दी जाएगी। इनमें 10वीं कक्षा में पहले स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 51 हजार रूपए, दूसरे स्थान वाले को 31 हजार रूपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 21 हजार रुपए इनाम मिलेगा। इसके अलावा बिना बोर्ड वाली कक्षाओं के टॉपर को भी इनाम दिया जाएगा। इनमें पहले स्थान के लिए 5100, दूसरे 3100 और तीसरे 2100 रुपए की इनाम राशि दी जाएगी।