हिसार में स्टूडेंड ने टीचर का रास्ता रोक डंडे से की पिटाई , स्कूल में डाटने पर किया ये काम
Updated: May 18, 2023, 17:54 IST

Yuva Haryana: हिसार के गांव घिराय के आरोही स्कूल शिक्षक को छात्र के दोस्तों के साथ मिलकर रास्ते में रोक लिया। शिक्षक की बाइक पर डंडे से प्रहार करते हुए बाइक की लाइट व अगले हिस्से में बाइजर को तोड़ दिया। साथ ही धमकी भी दी। छात्र ने इसकी वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की। शिक्षक ने पुलिस को शिकायत दी है। आरोही माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंग्रेजी के शिक्षक संजय शर्मा ने बताया कि वह गांव खरकड़ी के रहने वाले हैं।
बाइक पर घर जा रहा था टीचर, रास्ते में घेरा
हिसार के आरोही मॉडल स्कूल के टीचर ने बताया कि सोमवार को स्कूल से वह बाइक पर घर जा रहे थे। उनके पीछे एक छात्र भी बैठा हुआ था। घिराय के पास जब वह एक निजी एकेडमी के पास पहुंचा तो 3 युवकों ने बाइक रोक ली।
आरोपी युवकों ने कहा कि तूने बधावड़ के एक युवक जो कि राजली में रहता है, उसे पीटा है। टीचर ने सफाई दी कि अगर मैंने कुछ गलत कह दिया हो तो मैं माफी मांग लेता हूं। इसके बाद आरोपी युवकों ने मुझे डंडे मारे और मेरा बाइक भी तोड़ दिया। एक युवक ने इसकी वीडियो बनाई।
टीचर ने बताया कि इस बारे में उसने पुलिस को सोमवार को ही शिकायत दे दी थी। मगर, तब कोई एक्शन नहीं लिया गया। जब मारपीट और जलील करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने भाटला गांव के सरकारी स्कूल से आरोपी छात्र को पकड़ा और स्कूल में लेकर गए। जहां पर छात्र ने मारपीट की बात स्वीकार की।
यह भी बताया कि उसके साथ 3 और छात्र टीचर से मारपीट करने में शामिल थे। पकड़ा गया छात्र पहले इसी स्कूल में पढ़ता था लेकिन अब भाटला स्कूल में जा चुका है
टीचर को घेरकर मारपीट करने का वायरल वीडियो 42 सेकेंड का है। इसमें दिख रहा है कि टीचर उनसे माफी मांग रहा है, लेकिन वह पहले से ही टीचर से मारपीट का मन बनाकर आए थे। वह टीचर को मार रहे हैं और उनकी बाइक को डंडा मारकर तोड़ रहे हैं।