फेसबुक से लिया आइडिया, बना लिया प्लान , व्यापारी बन युवक से ठगे 93 हजार

 
Yuva Haryana: इंसान एडवांस होता जा रहा है । रोज नई चीज सीखता है । कभी कभी कुछ भला करने लिए तो कभी कभी अपना भला करने के लिए । ऐसा ही एक मामला सामने आया है । जिसमे एक ठग ने हरियाणा के रोहतक में रहने वाले युवक से राजस्थान का व्यापारी बनकर हजारों की ठगी की है ।
हुआ यूं कि भैयापुर लाढ़ोत निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके घर में गाय खरीदने के लिए चर्चा हुई थी। इसके बाद वह फेसबुक चला रहा था। इसी दौरान उसने गाय बेचने का विज्ञापन देखा। जिस पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो सामने वाले ने खुद को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी देवीलाल बताया।
पीड़ित ने बताया कि व्यापारी से बातचीत हुई और 2 गाय खरीदने की बात पर सहमति बनी। दोनों गायों की कीमत 48 हजार रुपए निर्धारित की थी। साथ ही सामने वाले व्यापारी ने गायों को घर पहुंचाने के बाद कीमत देने के लिए कहा था। हालांकि गांव पहुंचाने के लिए गाड़ी का भाड़ा 8 हजार रुपए पहले मांगा। जिस पर पीड़ित ने उसके खाते में 8 हजार रुपए डाल दिए।
उसने बताया कि आरोपी ने इसके बाद फोन किया और कहा कि उसकी गाड़ी खराब हो गई। जिसके लिए उसने 20 हजार रुपए मांगे। पीड़ित ने रुपए डाल दिए, लेकिन फिर फोन करके कहा कि इन रुपयों में काम नहीं चल सकता और रुपए डालें, ताकि गाड़ी ठीक करवाई जा सके। इसके बाद 16 हजार 500 रुपए डाल दिए, जो दो बार ट्रांजेक्शन की।
अनिल ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपनी बातों में फंसाकर 31 हजार 500 रुपए और डलवा लिए। इसके बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ कुल 92 हजार 500 रुपए की ठगी की गई है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।