Hisar News: प्रवासी मजदूरों से भरे कैंटर को ट्राले ने मारी टक्कर, 18 घायल

हरियाणा के हिसार जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां हांसी- बरवाला रोड़ पर सिंघवा राघो गांव के पास प्रवासी मजदूरों के कैंटर को ट्राले ने टक्कर मारी है
 

Hisar News: हरियाणा के हिसार जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां हांसी- बरवाला रोड़ पर सिंघवा राघो गांव के पास प्रवासी मजदूरों के कैंटर को ट्राले ने टक्कर मारी है। कैंटर में करीब 50 आदमी सवार थे जिनमें से 18 घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए हांसी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी अनुसार, कैंटर में सवार मजदूर राजस्थान के हनुमानगढ़ से काम खत्म कर वापस अपने घर यूपी लौट रहे थे। जैसे ही इनका कैंटर बरवाला के पास पहुंचा तो हांसी रोड पर इसे ट्राले ने टक्कर मार दी। चालक ने बताया कि एक ट्राले ने अचानक ओवरटेक करते हुए टक्कर मारी, जिससे वह पलट गया।

कैंटर पलटने से वहां चीख- पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे आर्मी मैन ने लोगों की चीख पुकार सुनी। इसके बाद उसने अन्य लोगों को सूचना दी। इसके बाद 112 व एंबुलेंस को फोन किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में बच्चे, महिलाएं भी शामिल है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।