HBSE 10th 12th Result 2023 : हरियाणा बोर्ड के 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार आज होगा खत्म, जानें किस समय जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की तरफ से 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज 15 मई और 10वीं का 16 मई को जारी कर दिया जाएगा।

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की तरफ से 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज 15 मई और 10वीं का 16 मई को जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के अलावा यहां दी गई लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। हालांकि, वेबसाइट क्रैश होने पर रिजल्ट एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर 10वीं व 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
पास होने के लिए इतने नंबर जरूरी
हरियाणा बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है। हालांकि, दो से अधिक विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसकी डेट रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित की जाएगी।